Bihar Minister List 2025: 10वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, सम्राट-विजय समेत इन 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Bihar Minister List 2025: नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नीतीश कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोटे से सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha) ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। नीतीश कैबिनेट में शपथ लेने वाले मंत्रियों में जमुई विधानसभा सीट से जीतने वाली श्रेयसी सिंह BJP के युवा चेहरों में से हैं। इस बार अराई विधानसभा सीट से जीतने वाली रमा निषाद को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। इन दोनों ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली है।

Nitish Kumar Oath Ceremony: अनुभव और युवा का शानदार मिश्रण

सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार, विजय चौधरी, मंगल पांडे, डॉ. दिलीप जायसवाल, विजय प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश।

नीतीश कैबिनेट अनुभव और युवा दोनों का मिश्रण है। अनुभवी में जहां मंगल पांडे, नितिन नवीन, अशोक चौधरी और श्रवण कुमार जैसे नेता शामिल हैं, जो पहले अलग-अलग मंत्रालय संभाल चुके हैं। जबकि श्रेयसी सिंह, दीपक प्रकाश, लखेंद्र कुमार रोशन और रमा निषाद जैसे युवा चेहरे भी शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में, मैथिली ठाकुर, सांसद व सिंगर मनोज तिवारी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस से भीड़ का मन मोह लिया।

Nitish Kumar Oath Ceremony: सभी वर्गों के लोगों का रखा गया खयाल

नई लिस्ट साफ तौर पर सभी बड़े समुदायों और क्षेत्रों को रिप्रेजेंटेशन देने की कोशिश दिखाती है। दलित, बहुत पिछड़े वर्ग, पिछड़े वर्ग, महिलाओं और माइनॉरिटी समुदायों के नेताओं को कैबिनेट में काफी जगह दी गई है। श्रेयसी सिंह, रमा निषाद और लेसी सिंह जैसी महिला नेताओं को शामिल करना महिलाओं के एम्पावरमेंट के लिए NDA के कमिटमेंट को दिखाता है। इसके अलावा, मोहम्मद जमा खान जैसे माइनॉरिटी नेताओं को शामिल करना BJP-JDU सरकार की सोशल बैलेंस बनाए रखने की कोशिशों को दिखाता है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bihar cabinetBihar CM Oath CeremonyBihar Minister List 2025Bihar New CMbihar new cm newsbihar new cm oath ceremonyBihar New Governmentbihar new government formationbihar oath ceremonyNDANitish kumar