Bihar Election Date: बिहार में बच गया चुनावी बिगुल, 6 और 11 नवंबर दो चरणों में होंगे मतदान, 14 को आएंगे नतीजे

Bihar Election 2025 Date: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में इस बार दो चरणों में मतदान होंगे। 6 नवंबर को पहला चरण और 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। जबकि चुनावों के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि बिहार की सभी 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। चुनाव के दौरान हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फर्जी खबरों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

Bihar Election 2025 Schedule: बिहार चुनाव का पूरा शेड्यूल

पहला चरण

10 अक्टूबर- अधिसूचना
17 अक्टूबर – नामांकन की आखिरी तिथि
18 अक्टूबर- नामांकन पत्रों की जांच
20 अक्टूबर- नामांकन वापसी
0 6 नवंबर – वोटिंग

दूसरा चरण

13 अक्टूबर- अधिसूचना जारी की जाएगी
20 अक्टूबर- नामांकन की अंतिम तारीख
21 अक्टूबर – नामांकन पत्रों की जांच
23 अक्टूबर- नामांकन वापसी की तिथि
11 नवंबर- मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 7.43 करोड़ है। इनमें लगभग 3.92 करोड़ पुरुष और लगभग 3.5 करोड़ महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 1,725 तृतीय लिंग मतदाता भी हैं। लगभग 7.2 करोड़ दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के 4.04 करोड़ वरिष्ठ नागरिक भी मतदाता सूची में हैं, जबकि 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 14,000 है। लगभग 1.4 करोड़ ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

BiharBihar Assembly Election 2025Bihar electionBihar Election 2025Bihar Election 2025 Date ScheduleBihar Election Date AnnouncementBihar NewsCECElection CommissionGyanesh KumarGyanesh Kumar announcedबिहार चुनावबिहार चुनाव तारीखबिहार न्यूजबिहार विधानसभा चुनाव