गार्ड की सतर्कता से टला बड़ा ट्रेन हादसा

न्यूज डेस्क– ओडिशा के बालेश्वर जिले में एक गार्ड की सतर्कता की वजह से संभावित ट्रेन हादसा टल गया। गार्ड ने रेल पटरी में दरार देखी थी। बाहानागा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर रवि नारायण बेहेरा ने बताया कि फास्ट पैसेंजर ट्रेन 58005 खड़गपुर-खुर्दा रोड के गार्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत सोरो और बाहानागा स्टेशनों के बीच पटरी में दरार देखी थी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और तुरंत पटरियों की मरम्मत की गयी। बेहेरा ने बताया कि प्रभावित मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया और कुछ ही घंटों में पटरी की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया। घटना के बाद सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल हुई।

Comments (0)
Add Comment