Bhutan PM Ayodhya visit: पत्नी संग अयोध्या पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे, रामलला के किए दर्शन

Bhutan PM Ayodhya visit: भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे ने शुक्रवार को परिवार के साथ अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के दर्शन किए और मंदिर की भव्यता की सराहना की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने तोबगे को मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी जानकारियां दीं। तोबगे के मंदिर आगमन के दौरान ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

Bhutan PM Ayodhya visit: रेड कार्पेट पर हुआ पीएम का स्वागत

इससे पहले, भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे सुबह लगभग साढ़े नौ बजे विमान से स्थानीय महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। यहां जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया। तोबगे अपनी पत्नी के साथ थे। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे अयोध्या हवाई अड्डे से सीधे राम मंदिर पहुंचे।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री ने श्री रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। तोबगे ने अपनी पत्नी के साथ राम दरबार में भी दर्शन किए और मंदिर से जुड़े इतिहास की जानकारी भी ली। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उन्हें मंदिर निर्माण से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं। भूटान के प्रधानमंत्री लगभग 1 घंटा 40 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में रहे। उन्होंने मंदिर की भव्यता की सराहना की और यादगार के लिए अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके बाद तोबगे स्थानीय होटल रामायण के लिए रवाना हो गए।

अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भूटान के प्रधानमंत्री के श्री राम जन्मभूमि दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एटीएस और एसटीएफ चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखती रही। पूरे दौरे के दौरान पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, सिविल पुलिस, एटीएस और एसटीएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उनके दौरे पर नज़र रखी जा रही थी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ayodhya NewsAyodhya visitBhutan PM Daso Tshering TobgayDarshan of Ramlalaदासो शेरिंग तोबगेरामलला के दर्शन