बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने बेसिक शिक्षा मंत्री के ‘मच्छर’ बयान पर दी ये नसीहत

हरदोई– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने आज ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत हरदोई के पचकोहरा ग्राम में रात्रि चौपाल में शामिल हुए।

यहां उन्होंने अलीगढ़ विश्वविद्यालय में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर कहां की सलूक किसी के साथ गलत नहीं करना चाहिए लेकिन जिन्होंने देश के लिए काम किया है मान्यता उन्हीं को मिलनी चाहिए देश विरोधी लोगों को मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। वहीं उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर उन्हें नसीहत देते हुए कहा गांव में अगर मच्छर हैं तो मच्छरों को भी सहन करना पड़ेगा और गांव में प्रसन्नता के साथ रहना चाहिए। वहीं उन्होंने कैराना उपचुनाव में बीजेपी की जीत का भी दावा किया।

भारतीय जनता पार्टी के ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश  ने आज हरदोई जिले की पचकोहरा ग्राम में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने मान्यता नहीं दी थी उन्होंने उनके विभाजन से पहले के विषय  को रखा था स्टेटमेंट में वह मान्यता नहीं थी उन्होंने कहा कि फोटो के बारे में सबको मालूम है। वैधानिक प्रक्रिया उसके बारे में विचार होनी चाहिए कोई गलत सलूक करने की आवश्यकता नहीं है। 

भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान की दलितों के यहाँ जाते हैं मच्छर काटते हैं फिर भी जाना पड़ता है इस सवाल पर उन्होंने सभी को नसीहत देते हुए कहा अगर गांव में स्वाभाविक रूप से मच्छर है तो मच्चर को भी सहन  करना पड़ेगा हमने ग्रामजीवन को अनुभव करना है तो गांव के जीवन में जैसी स्थिति हो उसी में रहना चाहिए और प्रसन्नता के साथ रहना चाहिए। 

( रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Comments (0)
Add Comment