अयोध्या मामले में 5 जजों की बेंच का गठन,10 जनवरी को होगी सुनवाई

नई दिल्ली–अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तारीख पर तारीख मिलने के बाद आखिरकार आज एक कदम आगे बढ़ाया गया है। इस मसले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 5 जजों की संवैधानिक पीठ का गठन कर दिया है। 

यह बेंच 10 जनवरी से मामले की सुनवाई करेगी। इस बेंच का नेतृत्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई करेंगे। उनके अलावा अन्य 4 जज जस्टिस एस.ए. बोब्डे, जस्टिस एन.वी. रमन्ना, जस्टिस यू.यू. ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल होंगे। 

बता दें कि इस मसले पर तेजी से सुनवाई की मांग की जाती रही है। 6 जनवरी को अदालत ने इस मसले पर सुनवाई करते हुए इसके लिए बेंच गठित करने की बात कही थी। इसके साथ ही अदालत ने 10 जनवरी को अगली सुनवाई की बात कही थी। 

Comments (0)
Add Comment