बीबीएयू के छात्र ने VC को लेटर लिखकर की सुरक्षा की मांग…

लखनऊ– बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के बीटेक थर्ड ईयर के एक स्टूडेंट ने वीसी और प्रॉक्टर को लेटर लिखकर कॉलेज के ही चार स्टूडेंट्स पर फ्रेशर पार्टी में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। स्टूडेंट ने वीसी से कहा- “कॉलेज जाने में अब डर लग रहा है। मेरी जान को खतरा है। मुझे कॉलेज के अंदर सिक्योरिटी प्रोवाइड कराई जाए। 

 

शुभम सिंह ने बताया- “मैं लखनऊ के आशियाना इलाके में रहता हूं और बीबीएयू से बीटेक थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। 10 नवम्बर, 2017 को कॉलेज के अंदर बीटेक के स्टूडेंट के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई थी। उसे कॉलेज के तरफ से कैटरिंग और डिसिप्लिन मेन्टेन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।” आरोप है कि फ्रेशर पार्टी में बीटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट हर्षित अपने कुछ साथियों के साथ ड्रिक करते हुए आया और खाना खाने के टाइम बिना वजह खाने को लेकर गाली गलौज करने लगा। उसे जब डिसिप्लिन तोड़ने से मना किया गया तो वह मारपीट करने लगा। उसने थर्ड ईयर के ही स्टूडेंट्स राहुल पाण्डेय, एबीवीपी के छात्र नेता सत्यम सिंह और एक अन्य बाहरी स्टूडेंट अंशुमान सिंह को अपने साथ बुलाकर लेकर आ गया और पीड़ित साथ मारपीट की। हर्षित और उसके साथियों को मारपीट करने से रोका गया तो उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इसके अगले ही दिन कॉलेज में एबीवीपी के छात्र नेता से मिलकर पीड़ित खिलाफ कॉलेज की तरफ से कार्रवाई कराने के लिए धरना देकर दबाव बनाया। उसके बाद से हर्षित अपने साथियों के साथ मिलकर शुभम सिंह को मारने के लिए ढूंढ रहा है। 

हर्षित और दूसरे छात्र से जान को खतरा बना हुआ है। इसलिए मैंने वीसी आरसी सोबती को लेटर लिखकर उन्हें मामले से अवगत कराया है। उनसे कॉलेज के अंदर सिक्योरिटी प्रोवाइड कराने और आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शुभम ने मारपीट में शामिल चार ज्ञात और पांच अज्ञात छात्रों के खिलाफ आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।

Comments (0)
Add Comment