Bareilly Violence: बरेली हिंसा के बाद अब बुलडोजर एक्शन, IMC प्रवक्ता नफीस का बारात घर ध्वस्त

Bareilly Violence: बरेली में “आई लव मुहम्मद” विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में, शनिवार को मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी सहयोगी डॉ. नफीस के अवैध रूप से निर्मित मैरिज हॉल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Bareilly Violence: “रज़ा पैलेस” पर चला बुलडोजर

बरेली जिला प्रशासन ने बताया कि 26 सितंबर को निकाले गए अनधिकृत जुलूस और उसके बाद पुलिस पर हुए हमले व पथराव के सिलसिले में अब तक 83 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रज़ा और उनके कई करीबी सहयोगी शामिल हैं। 26 सितंबर को प्रदर्शनकारियों को भड़काने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. नफीस भी इनमें शामिल हैं। दंगाइयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों की अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में, शनिवार दोपहर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने जखीरा स्थित डॉ. नफीस के मैरिज हॉल “रज़ा पैलेस” पर बुलडोजर चला दिया। बीडीए के अनुसार, इस मैरिज हॉल का विस्तार नियमों का उल्लंघन करके किया गया था।

भारी पुलिस बल रहा तैनात

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे, बीडीए और नगर निगम की एक टीम तीन बुलडोजर लेकर पहुँची और सबसे पहले हॉल की बाहरी बाउंड्री को ध्वस्त किया। इसके बाद, कुछ आंतरिक संरचनाओं पर कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने निर्माण को अवैध घोषित करते हुए, पूरी कार्रवाई को वैध बताया। टीम की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

इस बीच, नगर निगम ने पुराने शहर के सैलानी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। निगम ने लगभग 15 दुकानों के विस्तार को जेसीबी से हटा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बरेली दंगों के आरोपियों और उनके सहयोगियों की अवैध संपत्तियों की सूची तैयार की जा रही है। किसी भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण का पता चलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

फरहत खान का आलीशान मकान सील

प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा खान को धन मुहैया कराने और उन्हें पनाह देने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को प्रशासन और बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की संयुक्त टीम ने मौलाना के करीबी व्यवसायी फरहत खान के फाइक एन्क्लेव स्थित आलीशान घर को सील कर दिया।

फरहत खान लंबे समय से तौकीर रजा के सहयोगी और साझेदार रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बरेली दंगों के दौरान न केवल मौलाना को पनाह दी, बल्कि उनके कार्यक्रमों में आर्थिक मदद भी की। फरहत के घर से ही तौकीर रजा ने कई भड़काऊ वीडियो वायरल किए थे। शनिवार सुबह बीडीए और पुलिस की एक टीम सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री की मौजूदगी में फाइक एन्क्लेव पहुँची। बीडीए ने फरहत को घर खाली करने के लिए गुरुवार तक का समय दिया था। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद जब टीम मौके पर पहुँची, तो घर खाली मिला। मुख्य द्वार को तोड़कर घर को सील कर दिया गया। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Bareilly newsbareilly violence case bulldozer actionbareilly violence imc leader baraat ghar bulldozerbareilly violence updatemaulana tauqeer raza newsup newsबरेली में नफीस अहमद के बारात घर पर बुलडोजरबरेली हिंसा मामले में एक्शन