यहां पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है प्रतिबंधित गुटखा का कारोबार

लॉकडाउन के चलते दुकानदारों ने लूट मचा दी है

फतेहपुर– कॅरोना वायरस महामारी देश भर में लगे लॉकडाउन के चलते दुकानदारों ने लूट मचा दी है।चाहें वहां किराना दुकानदार हो,सब्जी वाला हो या फिर राज्य सरकार द्वरा प्रतिबंधित किया गुटखा पान मसाला हो लॉक डाउन के  चलते इन सब के रेट 3 गुना अधिक हो गए हैं।

इलाके के सभी दुकानदार इसका फायदा लेने से नही चूक रहे हैं। क्षेत्र की अधिकतर सभी छोटी बड़ी दुकाने खाली हो चुकी है। क्षेत्र की जो बड़ी दुकाने बची  है उन लोगों के पास भारी मात्रा में स्टाक है।इसके बावजूद भी खाद्य सामग्री की जमाखोरी के साथ साथ दाम अधिक दाम पर समान बेचा जा रहा है। जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कालाबाजारी जमाखोरी व अधिक मात्रा पर समान बेचने वालों पर अंकुस लगाने के निर्देश दिए हैं।

वही बिलन्दा कस्बे में बड़े किराना दुकानदार है जो कि किराना की दुकान का कोई भी समान खरीदने पर प्रिंट रेट से अधिक रेट पर दिया जाता है। वही बात करे तो प्रतिबंधित गुटखा की तो 5 रुपये वाला विमल 20 रुपये का और केसर 172 रुपये वाला 550 रुपये डिब्बा दिया जाता है।

 

bannedbilandafatehpurpolice
Comments (0)
Add Comment