क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी ने खोया आपा फिर जो हुआ….देखें Video

क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी अक्सर एक दूसरे से भिड़ते नजर आते है। कभी बल्लेबाज- गेंदबाज तो कभी फिल्डर अपस में उलझते हुए नजर आते है। इस तरह के आज तक ऐसे कई मामले देखे जा चुके है। जिसमें खिलाड़ी क्रिकेट मैदान में अपना आपा खेते नजर आए। हाल ही कुछ ऐसा ही बांग्लादेश में एक मैच के दौरान भी देखने मिला।

ये भी पढ़ें..बड़ी खबरः न्यू ईयर पर फिर से लॉकडाउन की तैयारी…

विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने खोया आपा

दरअसल बांग्लादेश विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम शानदार क्रिकेट है लेकिन वह अपने खेल से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चाओं में रहते है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मुशफिकुर रहीम अपने गुस्से की वजह से फिर विवादों मे घिर गए है। बंगबंधु टी-20 कप के रहीम इतना ज्यादा भड़क गए कि वह अपने ही टीम के खिलाड़ी को मारने के लिए आगे बढ़ गए। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

रहीम युवा खिलाड़ी नसुम अहमद को माने के लिए दौड़े

बता दें कि बांग्लादेश में इन दिनों चल रहे बंगबंधु टी-20 कप में मुशफिकुर रहीम बेक्सिमको ढाका टीम के कप्तान है। 14 दिसंबर को खेले गए मैच के 17वें ओवर पर कुछ ऐसा हुआ। जिस वजह से रहीम अपने ही टीम के युवा खिलाड़ी नसुम अहमद को मारने के लिए आगे बढ़ गए।

ये था पूरा मामला…

https://twitter.com/CricCrazyNIKS/status/1338425712844238850?s=20

दरअसल विरोधी टीम को 19 गेंदों में 45 रन बनाने की जरूरत थी। इस दौरान अफीक हुसैन मैदान में डटे हुए थे और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। 17वें ओवर में अफीक हुसैन ने गेंद को हवा में उछाल दिया। जिसे लपकने के लिए रहीम आगे दौड़े।

लेकिन इसी गेंद की ओर नसुम अहमद भी दौड़ पड़े। हालांकि ये गेंद रहीम ने पकड़ लिया। जिसके बाद रहीम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह नसुम को मारने के लिए आगे बढ़ गए थे लेकिन अचानक शांत हो गए।

हालांकि बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को मैदान पर साथी खिलाड़ी से खराब व्‍यवहार करने पर बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी सजा दी है।

ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

"mushfiqur rahimmushfiqur rahim controversymushfiqur rahim fight
Comments (0)
Add Comment