Video: महिला चेयरमैन की दबंगई, सभासद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्जकर जांच कर रही है...

बहराइचः जिले को जरवल नगर पंचायत की मौजूदा महिला चैयरमैन (chairman) की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वो बिना किसी बात के पंचायत परिसर में बैठे एक सभासद पर अपशब्दों का प्रयोग करते उसकी पिटाई कर रही हैं इस दौरान चैयरमैन (chairman) साहिबा के पति भी सभासद को पीटने के लिये अपनी बेगम का हौसला बढ़ाते हुये दिखाई दे रहें हैं ।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष सभासद की और से एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाना पर तहरीर दी गई है । पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्जकर जांच में जुटी हुई है ।

ये भी पढ़ें..बहराइचः तेज आंधी ने ली दो मासूम भाइयों की जान

वीडियो में दिखाई दे रहा ये महिला जिले की जरवल नगर पंचायत की अध्यक्षा तस्लीम बानो हैं । इन्हें न तो अपने पद मान है और न ही इसका भान इनकी दबंगई का आलम ये है की नगर पंचायत में इनके व इनके पति की कारगुजारियों के खिलाफ कोई बोल नही सकता और अगर किसी ने ऐसी हिमाकत की तो ये खुद उसे सबक सिखाने के लिये पहुँच जाती है । इसका खमियाजा इलाके के एक सभासद को भी भुगतना पड़ गया ।

गलत कामों का विरोध कर रहा था सभासद

दरअसल सभासद ने पंचायत में हो रहे गलत कामों का विरोध कर दिया था जिसके बाद मोहतरमा (chairman) इतनी आग बबूला हो गई की पंचायत परिसर में बैठे सभासद की सरेआम चपल्लों से पिटाई कर दी । अध्यक्ष महोदया की ये करतूत वहां मौजूद अन्य लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके पीड़ित सभासद ने जब इनके व इनके पति के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत की तो इन्होंने भी तहरीर देकर अपने साथ अभद्रता होने की बात कही है ।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया की सभासद व नगर पंचायत अध्यछ की और से एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है । मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है ।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichbeaten CouncilorFemale Chairman
Comments (0)
Add Comment