लखनऊः खाने के पैसे मांगने पर आशियाना पुलिस ने दिखाई गुंडई,युवक को बेरहमी से पीटा

यूपी पुलिस ने खाकी को एक बार फिर किया दागदार

लखनऊ — कमलेश तिवारी हत्याकांड की सुरक्षा में लापरवाही के चलते दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद भी पुलिस की गुंडई और दबंगई लगातार देखने को मिल रही है जिससे एक बार राजधानी लखनऊ की पुलिस सुर्खियों में है। इस बार आशियाना पुलिस ने फास्ट फूड की दुकान लगाने वाले युवक को पुलिस वालों से पैसा मांगना भारी पड़ गया। पैसे मांगने पर पुलिस कर्मियों ने युवक की जमकर पीटाई की हैं।

खाकी पहने हाथ में डंडा लिए और बंदूक लेकर कंधे पर स्टार लगाए हुए यह कोई आम इंसान नहीं है इन्हें जनता की सुरक्षा के लिए सरकारी वेतन भी दिया जाता है, लेकिन यह खाकी के भेष में गुंडागर्दी पर उतर आए हैं साथ ही खाकी का गलत फायदा उठाते हुए सुरक्षा के नाम पर ऊपर की खाने की आदत हो गई है।

दरअसल राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में फास्ट फूड की दुकान पर दो पुलिसकर्मी ने पहले फास्ट फूड खाया फिर पैसे देने की बारी आई तो युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दोनों सिपाहियों ने फोन कर अपने और पुलिसकर्मियों को बुलाया। जिसके बाद करीब 10 से 12 पुलिसकर्मियों ने जमकर युवक की पिटाई की। साथ ही बीच बचाओ करने पहुंचे युवक के मामा को भी पुलिस वालों ने जमकर पीट दिया।
जब युवक ने 100 नंबर पर फोन किया तो 100 नंबर वाले पहुंचे तो उन्होंने उन्ही पुलिसवालों के साथ मिलकर उसको पीटने लगे जब मन नहीं भरा तो घर में घुसकर युवक को खींच लाए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस वालों ने दबाव बनाकर युवक से सुलह समझौता करा लिया लेकिन युवक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी करतूत पुलिस की कैद हो गई।

गौरतलब है कि लखनऊ पुलिस की गुंडई का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले खाकी पुलिसकर्मी के सामने आ चुके हैं। लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे खाकी वाले गुंडों के खिलाफ उच्च अधिकारी कब तक कार्यवाही करते हैं ।

(रिपोर्ट-भरत सेठी,लखनऊ)

पिटाईलखनऊ
Comments (0)
Add Comment