Sshura khan: अभिनेता अरबाज खान बने पिता , पत्नी शूरा ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

Arbaaz Khan And Sshura Khan: अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अरबाज खान के घर खुशियां दस्तक दे चुकी हैं। सलमान के छोटे भाई 58 साल के अरबाज खान दूसरी बार पिता गए हैं। अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान ने रविवार को एक बेटी को जन्म दिया। शनिवार 4 अक्टूबर शूरा खान को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इस कपल ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन परिवार और करीबी सूत्रों ने इस खुशखबरी की पुष्टि की है।

खान परिवार ने बेटी का किया स्वागत

दरअसल खान परिवार ने लंबे वक्त बाद बेबी गर्ल का स्वागत किया है। इससे पहले, अरबाज (Arbaaz Khan) को अपनी पहली पत्नी मलाइका से एक बेटा अरहान हुआ था। उनके भाई सोहेल के भी दो बेटे हैं, निर्वाण और योहान। उनके दूसरे भाई सलमान अभी अविवाहित हैं। हालांकि, तीनों भाइयों की दो बहनें हैं, अलवीरा और अर्पिता। बेटी होने की खबर सामने आते ही फैन्स अरबाज-शूरा (Sshura khan) को लगातार बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि इसी साल जून में अरबाज ने अपनी पत्नी के गर्भवती होने की खबर की पुष्टि की थी। उस समय उन्होंने कहा था, “मैं थोड़ा नर्वस और खुश हूं। मैं कई सालों बाद पिता बनने जा रहा हूं, इसलिए यह मेरे लिए बहुत ही खास एहसास है। यह मुझे खुशी और जिम्मेदारी का एक नया अनुभव दे रहा है, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

मलाइका अरोड़ा 2017 में ली थी तलाक

गौरतलब है कि अरबाज खान ने 1998 में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया। उनका एक बेटा अरहान खान है, जिसका जन्म 2002 में हुआ था। मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से जुड़ा, जिनके साथ उनका रिश्ता 2019 में सार्वजनिक हुआ, हालांकि बाद में वे अलग हो गए। इसके बाद अरबाज का नाम शूरा के साथ जुड़ा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Arbaaz khanarbaaz khan agearbaaz khan and sshura khan babyarbaaz khan babyarbaaz khan sshura khan babyarhaan khanSalman KhanSohail Khansshura khansshura khan agesshura khan babysshura khan baby namesshura khan baby newssshura khan first babysura khan delivery dateअरबाज खानअरबाज खान की उम्रअरबाज खान बेबीशशूरा खानशशूरा खान की उम्रशशूरा खान के बच्चे का नामशशूरा खान बेबीसलमान खान