UPTET 2019 के लिए आवेदन शुरू, फॉर्म भरने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

आखिरी तारीख 20 नवंबर है, 22 दिसंबर को परीक्षा,21 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा परिणाम

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 1 नवंबर शुरू हों गए हैं। जो अभ्यार्थी फॉर्म भरना चाहते हैं वो यूपी डीएलएड की वेबसाइट https://updeled.gov.in/ से आवेदन कर सकते हैं।इसके लिये आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर है। UPTET, की परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक की होगी और दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक की होगी। परीक्षा का परिणाम 21 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान…

कृपया ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरने से पहले निर्देशों और प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक जानकारी और तस्वीर, हस्ताक्षर के स्कैन की गई फोटो को साथ रखें।

आप व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और / या निजी ई-मेल आईडी भी तैयार रखें। यह भी सुनिश्चित करें कि आप उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 के लिए निर्दिष्ट विभागीय वेबसाइट https://updeled.gov.in के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर रहे हैं।

UPTET 2019 Direct link: इस लिंक पर क्लिक करके आप यूपीटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज को 15 लाख अभ्यार्थियों के आवेदन का अनुमान है और इसके सर्वर की समस्या न हो इसके इंतजाम किए गए हैं।

जो उम्‍मीदवार दोनों पेपर (UPTET primary and upper primary level exams) में शामिल होना चाहते हैं, उन्‍हें दोनों पेपर के लिये अलग-अलग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

पिछले साल तक दोनों पेपर के लिये अलग-अलग फॉर्म भरने पड़ते थे।

फॉर्म तो एक ही भरा जाएगा, लेकिन दोनों पेपरों के लिये एडमिट अलग-अलग जारी किए जाएंगे।

UPTET 2019
Comments (0)
Add Comment