मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने विपक्ष की चुप्पी पर उठाए सवाल..!

लखनऊ — समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने  विपक्ष की चुप्पी पर ट्वीट कर सवाल उठाए हैं और इसे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ,मायावती समेत कई दिग्गजों को टैग भी किया।

दरअसल अपर्णा यादव ने ट्वीट में लिखा है कि ‘विपक्ष की चुप्पी से बहुत मुद्दों पर एक उदासीन भाव पैदा कर रहा है। इससे देश के लोकतंत्र को खतरा है।’

उन्होंने इसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,अपनी जेठानी व पूर्व सांसद डिम्पल यादव, कांग्रस उपाध्यक्ष प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, गुलाम नबी आजाद, सोनिया गांधी और शिवपाल सिंह यादव को भी टैग किया है। इससे पहले भी अपर्णा कई ट्वीट करके चर्चा में रही हैं।

गौरतलब है कि कर्नाटक में चल रहे सियासी उठा पटक के बाद विपक्ष की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है,इसके अलावा भी कई मुद्दों पर विपक्ष कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर अपर्णा यादव ने ट्वीट कर सभी राजनीतिक पार्टियों को आडे हाथो लिया है।

Comments (0)
Add Comment