आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने थाली और प्लेट बजाकर जिला मुख्यालय पर घंटो किया प्रदर्शन

मथुरा — उत्तर प्रदेश के मुख्य मँत्री द्वारा की गई वादा खिलाफी के विरोध मे आज मथुरा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने थाली और प्लेट बजाकर जिला मुख्यालय पर घंटो प्रदर्शन किया .आज बड़ी सख्या में एकत्रित होकर आंगनवाड़ियों ने अपने हाथो मे थाली और प्लेट बजा कर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

जहा पिछले काफी लंबे समय से आंगनवाड़ियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है बही आज मथुरा के जिला मुख्यालय पर आँगन बडियों ने जम कर कर प्रर्दशन किया और खुद को राज्य कर्मी घोषित किये जाने की माँग के साथ साथ 15 हजार रुपय वेतन की भी माँग की .

आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो का धरना प्रर्दशन 1 जुलाई से लगातार  चला आ रहा था , आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो का कहना है कि मुख्य मंत्री के आश्वाशन के बाद 3 महीने का समय माँगा था लेकिन उन्होंने नजर अंदाज कर दिया और जब मुख्य मंत्री ने शपथ  ग्रहण की थी तो उन्होंने 120 दिन का समय माँगा था लेकिन वह भूल गए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भो उन्होंने समय माँगा था उसको भी नजर अंदाज कर रहे है। जिनमे हमारी 13 प्रमुख मांगे है इसी को लेकर धरना प्रर्दशन किया है वही मथुरा जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देकर शीघ्र मांगे पूरी न होने पर आंदोलन तेज किये जाने की चेतावनी भी दी है.

रिपोर्ट – सुरेश सैनी, मथुरा 

Comments (0)
Add Comment