शौचालय के लिए गड्ढा खोदते वक्त जमीन से निकलने लगी बंदूक की नाल, लोग हैरान

बहराइच– खरिहा दपौली गांव में एक ग्रामीण शौचालय के लिए गड्ढा खोदवा रहा था। लगभग पांच फुट खोदाई हुई। इसी दौरान गड्ढे से सैकड़ों वर्ष पुरानी तलवारें व बंदूक की नाल निकलने लगीं। इससे सभी हैरत में आ गए।

ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे से बरामद हुई आठ तलवार और चार बंदूक की नाल को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुरातत्व विभाग से भी संपर्क साधा जा रहा है। पयागपुर विकास खंड अंतर्गत खरिहा दपौली गांव निवासी रामसुख शर्मा पुत्र रामउग्र शर्मा के घर में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए मजदूरों द्वारा गड्ढे की खोदाई की जा रही थी। लगभग पांच फुट से अधिक गड्ढे की खोदाई हुई। इसी दौरान फावड़ा किसी मजबूत वस्तु से टकराया। जिस पर मजदूरों ने रामसुख को सूचना दी। खोदाई शुरू की गई तो उसके अंदर से तलवारें और बंदूक की नाल निकलनीं शुरू हो गईं। जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में एकत्र हो गए।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। खोदाई के दौरान निकली निकली आठ तलवार और चार बंदूक की नाल को पुलिस नेे कब्जे में ले लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी तलवारें काफी पुरानी मालूम पड़ रही हैं। संभावना जतायी जा रही है कि यह मुगलकालीन तलवारें हो सकती हैं। ऐसे में पुरातत्व विभाग से भी संपर्क किया जा रहा है। जिसके बाद और खोदाई कर उस स्थान के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Ancient swords and guns found
Comments (0)
Add Comment