AMU छात्रसंघ ने राष्ट्रपति कोविंद को दी चेतावनी

अलीगढ़– अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बुलाने पर विरोध बढता जा रहा है। एएमयू छात्रसंघ ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति संघी विचारधारा के हैं।

इसलिए उन्हें यूनिवर्सिटी के परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं, छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध का पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की इज्जत हमारी इज्जत है। छात्र संगठन का विरोध पूरी तरह से गलत है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति का विरोध नहीं किया जा सकता है। वह हमारे लोकतांत्रिक देश का अभिन्न हिस्सा है।

एएमयू छात्रसंघ के सचिव ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को पत्र लिख कर कहा है कि आगामी 7 मार्च को होने जा रहे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में किसी भी संघी मानसिकता के लोगों को निमंत्रण न दिया जाए। आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को न्योता दिया गया है। 

छात्रसंघ के सचिव मो. फहद ने कहा कि हम राष्ट्रपति का विरोध नहीं बल्कि संघी मानसिकता का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2010 में रामनाथ कोविंद ने अपने एक बयान में कहा था कि मुसलमान और ईसाई देश के लिए एलियन हैं। इस बयान से हमें अभी तक कष्ट है। छात्रसंघ के कैबिनेट मेंबर जैद शेरवानी ने कहा कि अगर 7 मार्च को राष्ट्रपति आते हैं तो हम उन्हें काले झंडे दिखा कर विरोध दर्ज करायेंगे।

Comments (0)
Add Comment