मायावती की मूर्ति तोड़ने वाले अमित जानी बने प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

मेरठ के रहने वाले अमित जानी अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते है

लखनऊ — बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की मूर्ति तोड़कर चर्चा में आये अमित जानी को शिवपाल यादव ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है. शिवपाल ने अमित को युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. शिवपाल के करीबी व नव निर्माण सेना का गठन करने वाले अमित जानी अब प्रसपा के साथ प्रदेश के युवाओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे.

अमित जानी हमेशा अपने विवादित बयानों, पोस्टरों और हरकतों को लेकर सुर्ख़ियों में रहे हैं. इतना ही नहीं अमित जानी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.सूत्रों की माने तो शिवपाल के बेटे आदित्य यादव की इच्छा के बाद पार्टी ने अमित जानी को प्रसपा युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है.

गौरतबल है कि कभी सपा के कार्यकर्ता रहे अमित जानी ने शिवपाल के पार्टी छोड़ने के बाद प्रसपा ज्वाइन किया था. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था. हालांकि उन्होंने ऐन वक्त पर नामांकन ही नहीं किया.बता दें कि अमित जानी ने 2009 में महाराष्ट्र में उत्तर भारतियों पर हो रहे हमले के विरोध में उन्होंने नव निर्माण सेना का गठन भी किया था.

Amit JaniPraspa Yuvjan Sabhapresident
Comments (0)
Add Comment