‘छुट्टा पशु बन रहे बड़ी समस्या, किसानों को रखवाली भत्ता दे सरकार’: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ–प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस पत्र की कड़ी निन्दा की है जिसमें पढ़े लिखे ऊर्जावान युवा इंजीनियरों को छुट्टा जानवरों को पकड़ने और उन्हें नियंत्रित करने में लगाया गया है।

उन्होने कहा कि यह हमारे देश के युवा प्रतिभाओं की योग्यता और प्रतिभा का अपमान है। एक किसान का पूरा जीवन उसके द्वारा उत्पादित फसल पर ही आधारित होता है उसी से वह अपने परिवार का पालन-पोषण, दवाई और बच्चों की पढ़ाई और हर जरूरतों की पूर्ति करता है। वही फसल छुट्टा जानवरों की भेंट चढ़ रही है ऐसे में हमारे उ0प्र0 का किसान खुद को बहुत ही निराश और हताश महसूस कर रहा है। ज्ञात हो कि इस सम्बन्ध में कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी भी सरकार को सचेत कर चुकी हैं।

अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि रबी सीजन में किसानों के लिए आवारा पशु तबाही का कारण बन गए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जब तक समुचित गौशालाओं का बेहतर प्रबंधन नहीं हो पाता तब तक सरकार छुट्टा पशुओं से पीड़ित किसानों को रखवाली भत्ता दे।

allowance to farmer
Comments (0)
Add Comment