अक्षय तृतीया का पर्व चढ़ा लॉकडाउन की भेंट

बदायूं: आज पूरे देश में अक्षय तृतिया का पर्व मनाया जाता है जिसमें आज के दिन सोने के आभूषण खरीदना बेहद शुभ माना जाता है लेकिन जिस तरह से पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है जिसका असर सर्राफा व्यापार भी पड़ रहा है।

लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।बदायूं में लॉकडाउन के चलते सर्राफा बाजार पूरा बंद है जिसके कारण आज के शुभ दिन लोग सोना नही खरीद पा रहे है और अपने घरो पर रह कर लॉक डाउन का पालन कर रहे है ताकि कोरोना वायरस से मुक्ति मिल सके। वही बदायूं के कुछ ज्वेलर्स ने ऑनलाइन बिक्री करने की स्कीम बनायी है पर सोना खरीदने वालों में मायूसी ही है क्योंकि उनके पसंद के डिजाइन और वजन के अनुसार सोने के आभूषण पसन्द कर पाना मुश्किल है। लॉकडाउन के दिन सोने आदि की बिक्री न होने सर्राफा व्यापार पर भी खासा असर देखा जा सकता है।

(रिपोर्ट- राहुल सक्सेना, बदायूं )

Akshaya Tritiya festivalLockdown
Comments (0)
Add Comment