अखिलेश यादव ने अपने ‘आखिरी समय’ वाले बयान पर दी सफाई, पीएम के लिए कही बड़ी बात

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विवादित बयान दिया था।

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विवादित बयान दिया था। जिसके बाद उन्हें बहुत आलोचना झेलनी पड़ी। इसके बाद अखिलेश ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘मैंने प्रधानमंत्री को कभी बद्दुआ नहीं दी मेरा कहने का मतलब था कि लोग अपने आखिरी समय में काशी जाते हैं और ये भाजपा सरकार का अंत है। मैं प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना करता हूं।’’ लेकिन मैं वोट के लिए कभी अपने धर्म को नहीं बेचता।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। वहीं इस बारे में जब ​अखिलेश यादव से सवाल किया गया था ‘कि पीएम मोदी काशी में हैं, और एक महीने तक यहां कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। इस बात पर सपा प्रमुख ने जवाब देते हुए कहा था कि ये बहुत अच्छी बात है। एक महीने नहीं, दो महीने, तीन महीने वहीं रहें, वह जगह रहने लायक है। आखिरी समय पर वहीं रहा जाता है, बनारस में।’’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के इस बयान पर  भाजपा नेताओं ने उनकी खूब आलोचना की। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अखिलेश को काफी ट्रोल किया गया।वहीं भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि ”आखिरी समय में वहीं रहा जाता है, बनारस में, अखिलेश यादव का यह बयान बेहद शर्मनाक है। आज जब विश्वनाथ धाम के संवर्धन का इतना विशिष्ट काम हुआ, तब प्रधानमंत्री के लिए मृत्यु की इच्छा जताना उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं।”

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhilesh and ModiAkhilesh ClarificationAkhilesh on ModiAkhilesh Wishes PM ModiAkhilesh Yadavpm modiPM Narendra ModiPolitics of Uttar Pradesh"up assembly election 2022UP Chunav ki KhabreinUP Ki KhabreinUP Vidhansabha Chunav 2022
Comments (0)
Add Comment