चीनी सेना को भगाने के बाद भारत ने कहा-“अपनी मशीनें तो ले जाओ”

नई दिल्ली–चीन की सड़क तैयार करने वाली टुकड़ी अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में एक किलोमीटर तक घुस आई थी। भारतीय सेना के रोकने के बाद चीनी सैनिक वहीं पर सड़क बनाने वाली मशीन और सामान छोड़कर वापस चले गए। और उनके सड़क खोदने के उपकरण समेत अन्य सामान को सैनिकों ने जब्त कर लिया था ।

अब भारत ने चीन को अपनी मशीनें वापस ले जाने का सन्देश दिया है। अरुणाचल प्रदेश के सियांग क्षेत्र में टूटिंग में भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने जब चीनी लोगों को कंस्ट्रक्शन का काम रोकने के लिए कहा, तब चीनियों ने कहा कि हम अपने इलाके में यह काम कर रहे हैं। भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने जब सबूत पेश किए तो वे वापस चले गए, लेकिन अपने साथ लाई गई खुदाई की दो मशीनें रहस्यमय ढंग से भारतीय इलाके में ही छोड़ गए। भारत ने चीनी पक्ष को संदेश भेजा है कि वे अपनी मशीनें ले जाएं।

पढ़ें :- भारतीय सीमा में 200 मीटर तक अंदर घुसे चीनी सैनिक

सीमावर्ती इलाके में सड़क बनाने के लिए चार स्टेज पर काम होता है – सर्वे, अलाइनमेंट, फॉर्मेशन और कारपेटिंग। सर्वे के तहत सड़क बनाने के लिए इलाके का जायजा लिया जाता है। टूटिंग में सर्वे का काम चीनियों ने कब किया, इसका पता सुरक्षा एजेंसियों को नहीं चल सका। जब भारतीय सैनिक वहां पहुंचे तो करीब एक किलोमीटर तक अलाइनमेंट का काम हो चुका था। अलाइनमेंट के तहत सड़क की दिशा तय कर ली जाती है।

यह भी पढ़ें :-भारत से खदेड़े जाने पर बौखलाए चीन ने अरुणांचल प्रदेश पर दिया ये बयान…

फॉर्मेशन के तहत मशीनों से खुदाई की जाती है। करीब 400 मीटर तक फॉर्मेशन का काम भी पूरा हो चुका था। भारत की ओर से भी इस इलाके में सड़क बनाने पर काम किया जा रहा है। चीनी सैनिकों की चौकी मौके से करीब डेढ़ किलोमीटर पीछे हैं। चीनी सैनिकों की चौकी तक पक्की सड़क है और वे उसके आगे सड़क बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Comments (0)
Add Comment