चुनाव नतीजों के बाद बोले राहुल-‘यह नतीजे बीजेपी के लिए जबरदस्त झटका’

नई दिल्ली– गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हार के बाद मंगलवार को पहली बार राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है । उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी को संदेश दिया है। उनकी क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठने लगे हैं। चुनाव ने मुझे सिखाया कि गुस्से को प्यार से जीता जा सकता है।

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है। कांग्रेस के लिए अच्छा रिजल्ट रहा है। ये नतीजे पीएम मोदी और बीजेपी के लिए संदेश हैं। कांग्रेस पार्टी बीजेपी से लड़ेगी। राहुल ने कहा, “3-4 महीने पहले जब हम गुजरात गए थे तो कहा गया कि हम बीजेपी से नहीं लड़ सकते। हमने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त काम किया। मोदी के गुजरात मॉडल को लोग नहीं मानते। उसकी मार्केटिंग अच्छी हुई लेकिन वह खोखला है।मोदी जी ने भ्रष्टाचार की बात नॉनस्टॉप की। राफेल घपले और जय शाह के बारे में क्यों कुछ नहीं बोलते? ये क्रेडिबिलिटी का मामला है।”

 

Comments (0)
Add Comment