न्यूज डेस्क — शादी समारोह में बज रही शहनाई की धुन उस वक्त मातम में बदल गई जब मामूली लापरवाही से दूल्हे की मां समेत नौ लोगो की मौत हो गई। हलवाई के एक छोटे से लालच ने खुशहाली के पूरे मंजर को मातम में बदल डाला।
दरअसल अजमेर के ब्यावर में शादी की तैयारियों के बीच दो से अधिक सिलेंडर फटने से विवाह स्थल का भवन भर-भराकर गिर गया। अब तक दूल्हे की मां व तीन बच्चों सहित नौ लोग मर चुके हैं। साथ ही, हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।बता दें कि ब्यावर स्थित कुमावत समाज भवन में एक शादी समारोह के दौरान शुक्रवार देर रात दो से अधिक सिलेंडर फट गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि दो मंजिला विवाह स्थल ढह गया। जिसमें दबने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि पांच और शव आज निकाल लिए गए हैं, जिसमें दूल्हे की मां का शव भी शामिल है।मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है और दबे लोगों को भी निकाला जा रहा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी और लोगों के दबे होने के कारण मरनेवालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संवेदना जताई है और मुआवजे का एेलान कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खाने की तैयारी कर रहा एक हलवाई रिफलिंग के जरिए एक सिलेंडर की गैस दूसरे में डाल रहा था। हलवाई का गैस बचाने का ये लालच सभी पर भारी पड़ गया। इसी दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया।मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दो से अधिक सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। जिसके कारण पूरा भवन धाराशायी हो गया। भवन के मलबे में 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसा इतना भीषण था कि देर रात से अब तक मलबा हटाने का ही काम चल रहा है। लेकिन अब तक पूरा मलबा नहीं हटाया जा सका है।