कलम के लिए बैंको को लगाया 800 करोड़ का चूना, सीबीआई हिरासत में आरोपी

न्यूज डेस्क- पंजाब नेशनल बैंक घोटाला के बाद अब रोटोमैक कंपनी के मालिक दवारा बैंक का कर्ज ना चुकाने का मामला सामने आया है. सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी को हिरासत में ले लिया. रविवार को

कोठारी के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा ने 800 करोड़ का कर्ज वापस ना करने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद सीबीआई की टीमों ने कानपुर में कोठारी के 3 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. इस मामले में सीबीआई की टीमों ने विक्रम कोठारी की पत्नी और बेटे से पूछताछ भी की है. जानकारी के मुताबिक कानुपर की रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर बैंकों के करोड़ रुपए के लोन को ना लौटाने का आरोप है. कयास लगाये जा रहे थे कि नीरव मोदी की तरह विक्रम कोठारी ने भी देश छोड़ दिया है लेकिन कोठारी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि वो देश छोड़कर नहीं गए बल्कि कानपुर में ही हैं.

आपको बता दें कि कोठारी पर पांच राष्ट्रीय बैंकों की करीब करोड़ की देनदारी है लेकिन कोठारी ने इस उधारी का पैसा वापस नहीं किया. आरोप ये भी है कि कोठारी ने बैंक के आला अधिकारियों के साथ मिली भगत करके अपनी संपत्तियों की कीमत ज्यादा दिखाकर उनपर करोड़ों का लोन लिया और फिर उन्हें चुकता करने से मुकर गए. विक्रम कोठारी रोटोमैक पेंस के मालिक हैं और कानपुर के पॉश तिलक नगर इलाके में आलीशान बंगले मे रहते हैं. विक्रम कोठारी ने सबसे पहले में अपनी कंपनी रोटोमैक के नाम पर इलाहबाद बैंक से करोड़ का लोन लिया था.

Comments (0)
Add Comment