पीएम मोदी ने 550वें प्रकाश पर्व पर देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली– आज पूरा देश गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज, श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। आज निष्पक्ष, समावेशी और सद्भावनापूर्ण समाज के उनके सपने को पूरा करने का दिन है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज, श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं। यह श्री गुरु नानक देव जी के निष्पक्ष, समावेशी और सद्भावनापूर्ण समाज के सपने को पूरा करने के लिए खुद को पुन: समर्पित करने का दिन है।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550 वीं जयंती प्रकाश पर्व की आप सब को हार्दिक बधाई। कांग्रेस नेता नितिन राउत ने देशवासियों को बधाई दी।

550th Prakash Parv
Comments (0)
Add Comment