5 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, BJP नेता की हत्या की रची थी साजिश

न्यूज डेस्क–छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार नक्सली पर बीजेपी नेत्री भीमा मंडावी की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जीवन के रूप में हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जीवन 20 मई, 2018 को किरन्दुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोलनार मार्ग पर बारूदी सुरंग विस्फोट में पुलिस वाहन को उड़ाने की घटना में शामिल था। इस घटना में पुलिस के 7 जवान शहीद हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली के खिलाफ जिले के कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्यामगिरि के पास बीजेपी विधायक भीमा मण्डावी के वाहन को बम से उड़ाने की घटना में शामिल होने का भी आरोप है। इस घटना में विधायक मंडावी और सुरक्षा बल के 4 जवानों की मृत्यु हुई थी। उन्होंने बताया कि जीवन के खिलाफ कई अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।  

Comments (0)
Add Comment