लखनऊः तबादले के बाद अस्पताल से नदारद 400 डॉक्टर होंगे बर्खास्त

लखनऊ–स्थानांतरण के बाद अपने तैनाती वाले जिलों के अस्पतालों में काम नहीं संभालने वाले लगभग 400 डॉक्टरों को राज्य सरकार बर्खास्त करेगी।

इन डॉक्टरों के काम पर नहीं आने के कारण मरीजों को हो रही दिक्कतों पर प्रदेश सरकार उन्हें बर्खास्त करने की तैयारी कर रही है। प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी ने चिकित्सा व स्वास्थ्य महानिदेशक से ऐसे डॉक्टरों का ब्योरा पांच नवम्बर तक तलब किया है। इसके साथ जिन जिलों में इन डॉक्टरों का स्थानांतरण किया गया, वहां के सीएमओ पर भी इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी कि उन्होंने शासन को अपने यहां गैरहाजिर डॉक्टरों के बारे में सूचित क्यों नहीं किया। इसके साथ ही वेतन लेने वाले डॉक्टरों के लिए सीएमओ भी जिम्मेदार होंगे।

जानकारी के अनुसार जून में स्थानांतरित 850 डाक्टरों में से 400 ने अपने तैनाती वाले अस्पतालों में जाकर काम ही नहीं संभाला। इन डॉक्टरों ने काम पर नहीं आने की जानकारी अपने सबंधित जिलों के सीएमओ को भी नहीं दी।

400 doctors absent
Comments (0)
Add Comment