स्कूल बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 30 बच्चे घायल

जयपुर— मलकेड़ा के पास में स्कूली बच्चों की बस और ट्रक की रात में जोरदार टक्कर हो  गई।इस हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामले में ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार पलथाना गांव के राजकीय आदर्श स्कूल के बच्चे टूर पर जयपुर गए हुए थे। जयपुर से आते समय मलखेड़ा के पास स्कूल बच्चों की बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के माध्यम से सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह भी अस्पताल  पहुंचे। फिलहाल बच्चों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Comments (0)
Add Comment