नकली नोट छाप रहे 3 युवक पुलिस के हत्थे चढ़े, भारी मात्रा में फेक करेंसी बरामद

मुजफ्फरनगर — यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक मकान पर नकली नोट छाप रहे 3 युवकों को धर दबोचा.इस छापेमारी में पुलिस को मकान से 59 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं.फिलहाल पुलिस तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल मामला मोहल्ला महमूदनगर गली नम्बर 2 का है. जहां मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक मकान में घेराबंदी करते हुए छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से नकली नोट छाप रहे सारिक, गुलफाम, सलमान को गिरफ्तार किया. ये तीनों मुजफ्फरनगर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने यहां से 59 हजार रुपयों के नकली नोट बरामद किए हैं. साथ ही मकान से पुलिस ने एक कलर स्कैनर-प्रिंटर, एक पेपर कटर, टेप ब्लेड, एक बंडल सफेद पेपर और भारी मात्रा में नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए हैं.

पकड़े गए आरोपियों ने बताया की वो 500 और 2000 के नोट ही मशीन से बनाते थे और यह नकली नोट देहरादून और मुजफ्फरनगर में चलाए जाते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया.

Comments (0)
Add Comment