बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 25 लोगों की मौत

राजस्थान के बूंदी में हुआ दर्दनाक हादसा, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

न्यूज डेस्क — राजस्‍थान में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया है जब बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

बता दें कि यह हादसा बूंदी में मेज नदी पर बनी पुलिया पर हुआ है। नदी में गिरी बस बारातियों से भरी थी।दरअसल कोटा के एक परिवार के कुछ लोग शादी समारोह में भात लेकर जा रहे थे। सवारियों से भरी यह बस कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी। इसमें करीब 30 लोग सवार थे। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण ड्राइवर ने अपना नियत्रंण खो दिया और बस मेज नदी के जा गिरी।

हादसे के बाद जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मौके पर अधिकारी और बचाव दल पहुंच गए है और लोगो को रेस्क्यू किया जा रहा है। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। नदी में बस के गिरने के बाद स्‍थानीय लोगों यात्रियों को बचाने का पूरा प्रयास किया। मृतकों में अधिकांश पुरुष यात्री हैं।

Comments (0)
Add Comment