थाने से महज 200 मीटर दूर ज्वेलरी शॉप में दो करोड़ की डकैती 

न्यूज डेस्क — यूपी के गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप से 2 करोड़ की लूट की बड़ी और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।वहीं लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने एक बार फिर गाजियाबाद पुलिस को खुली चुनौती दी है।

दरअसल मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके श्याम पार्क में ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लूट की इस घटना को 5 बदमाशों ने सरेआम अंजाम दिया है। जबकि कुछ दिन पहले भी बदमाशों ने गाजियाबाद के ही कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया था। उस घटना को पुलिस अभी खुलासा कर भी नहीं पाई थी कि एक और घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।

बता दें कि लूट की यह सनसनीखेज वारदात गुरुवार दोपहर तकरीबन 1:00 बजे की है। यहां साहिबाबाद थाना क्षेत्र से महज 200 मीटर की दूरी पर श्याम पार्क में स्थित प्रेम श्री ज्वेलर्स की दुकान पर दो बाइकों पर पांच हथियारबंद बदमाश पहुंचे और बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप में डकैती की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद हथियारों को हवा में लहराते हुए फरार हो गए। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

साफ है कि गाजियाबाद में बदमाश बेखौफ हैं। दिनदहाड़े बड़ी वारदातों को लगातार बदमाश अंजाम दे रहे हैं। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस डकैती की घटना ने गाजियाबाद पुलिस पर भी कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा गाजियाबाद पुलिस इस डकैती की घटना को कब तक खुलासा करती है।

Comments (0)
Add Comment