150 लीटर अवैध शराब सहित धधकती मिली 6 भट्ठियां, अभियुक्त फरार

बहराइच–आबकारी विभाग की टीम ने मंंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर रामगांव थाना स्थित पांच स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण व 150 अवैध शराब बरामद किया। जबकि तीन कुंटल लहन व 6 शराब की धधकती भट्टियों को मौके पर नष्ट कर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवनिया ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मंगलवार आबकारी निरीक्षक पीपी टंडन, अरविंद सिंह व दिनेंद्र सिंह की टीम को गठित कर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि टीम ने थाना रामगांव स्थित राधाकुंड, पत्थरघाट, पीपलघाट गांव के पांच स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से 6 अवैध शराब की धधकती हुई भट्टियां, 20 स्टोव, काफी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, तीन कुंटल लहन व 150लीटर अवैध शराब बरामद की।

डीईओ लवानिया ने बताया कि शराब की भट्टियां व लहन को मौके पर ही नष्ट कर बरामद तैयार शराब व अन्य उपकरण को सीज कर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीईओ लवानिया ने बताया कि छापेमारी के दौरान अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये थे। उन्होंने बताया कि सभी को चिन्हित कर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Comments (0)
Add Comment