डायल 100 पुलिस की दबंगई ने ली मासूम की जान, नहीं लाने दी बीमार बेटी के लिए दवा

उन्नाव– डायल 100 पुलिस एक तरफ जहाँ समाज की रक्षक बनती है वहीं आज उसने एक भक्षक का काम किया है। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के परागी खेड़ा में दो पड़ोसियों में मामूली विवाद हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने एक शख्स को पकड़ लिया।

पकडे गए शख्स की बेटी काफी बीमार थी। पिता अपनी बीमार बच्ची की दवा लेने जा रहा था , तभी पुलिस ने उसको रास्ते से ही पकड़ लिया। पिता 10 साल की मासूम बच्ची की दवा लाकर देने तक के लिए मोहलत मांगता रहा लेकिन पुलिस अपनी दबंगई के सामने कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी और बीमार मासूम के पिता को पकड़कर ले गयी। इधर 10 साल की मासूम बच्ची की जान दवा के अभाव में चली गयी। पुलिस का इस तरह का व्यवहार पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में ला खड़ा करता है। 

रिपोर्ट- अनुराज भारती, उन्नाव 

Comments (0)
Add Comment