वेतन न मिलने से एम्बुलेंस कर्मियों में आक्रोश, CM योगी को लिखा पत्र

प्रदेश भर के एम्बुलेंस कर्मचारियों को नही मिल रहा वेतन.

0 61

कोरोना वायरस के दौरान लाइफ लाइन बने एम्बुलेंस कर्मियों को समय से वेतन नही मिल रहा है। इससे उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सेवा प्रदाता एजेंसी से कई चक्र की बातचीत के बाद भी कोई समाधान नही निकला। इससे नाराज एम्बुलेंस कर्मियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए समाधान करने की अपील की है। जिससे कोरोना काल के दौरान औद्योगिक शांति बनी रहे।

यह भी पढ़ें-प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर आप आदमी पार्टी के खिलाफ FIR दर्ज

वेतन सहित कई बिंदुओं पर लखनऊ अपर श्रम आयुक्त के माध्यम से सेवा प्रदाता एजेंसी और एम्बुलेंस कर्मचारियों के मध्य वार्ता शुरू हुई लेकिन कोरोना वायरस के चलते वार्ता को स्थगित करना पड़ा। जबकि इसके पहले एरियर सहित एक हज़ार रुपये की वेतन वृद्धि और एक हजार की अतिरिक्त वृद्धि के भुगतान पर सहमति बनी थी। इसके साथ ही जून माह का वेतन 25 जुलाई तक 13800 रुपये का भुगतान होना था, लेकिन कम्पनी ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नही उठाया।

Related News
1 of 8

इससे एम्बुलेंस कर्मियों में गहरी नाराजगी और आक्रोश देखा जा सकता है। यदि इसका समाधान न हुआ तो कभी भी औद्योगिक शांति भंग हो सकती है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि यदि ऐसा कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और कंपनी की होगी। मामले पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा है।

पत्रकार हत्याकांड के फरार आरोपी पर इनाम का ऐलान

102-108 कर्मचारियों को वेतन नही मिल पाने से काफी दिक्कतें आ रही हैं। एजेंसी को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई हल नही निकला। अपर श्रम आयुक्त के माध्यम से बातचीत हो रही थी लेकिन कोरोना के चलते वह भी स्थगित हो गयी है। ऐसे में जो पूर्व में हुए समझौते के आधार पर कम्पनी को भुगतान करना चाहिए था लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। अब मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस पर ध्यान देने की अपील की गई है। जिससे कर्मचारियों का वेतन भुगतान हो सके और औद्योगिक शांति बनी रहे।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...