पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा घोटाला आया सामने

0 341

प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार (घोटला) का मामला सामने आया है. कागजातों में जालसाजी कर अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से भूमिहीन लोगों के नाम लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिया गया.

जिन लोगों के नाम के खाते में पैसा भेजा गया उन्हें इसका पता भी नही चला और पैसा किसी दूसरे ने निकाल लिया. इसमें कुछ भूमि हीन मासूम ऐसे हैं जिनकी उम्र 10 वर्ष भी नही है.

ये भी पढ़ें..जालौनः नीट परीक्षा के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि मामला अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरवाह बडेपुर का है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव में तकरीबन 300 से अधिक ऐसे लोगों के नाम किसान सम्मान निधि की रकम भेज दी गयी है जिनके पास भूमि ही नही है. इसमें ग्राम प्रधान के साथ कुछ जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल है. जालसाजों ने भूमिहीनों के खाता और आधार नम्बर का प्रयोग कर उसमें सम्मान निधि का पैसा डाला और उसे निकाल भी लिया.

स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों के खाते में डाला पैसा

खाता धारकों को पैसा आने की जानकारी न हो इस लिए उनके खाता नम्बर में किसी और का मोबाइल नम्बर का प्रयोग किया गया है और इसी के सहारे ओटीपी के माध्यम से पैसा निकाल लिया गया. जालसाजों ने गांव के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वालों छोटे छोटे बच्चों के खाता का प्रयोग भी किया है.स्कूल में छात्रवृति के लिए ग्राम प्रधान और अध्यापक द्वारा खाता खुलवाया गया था जिनकी उम्र 8 साल 10 साल है, उनके भी खाते में पैसा भेज कर निकाल लिया गया है. और यहाँ भी मोबाइल नम्बर दूसरे का है इनके नाम भी जमीन की एक रत्ती नही है.

Related News
1 of 834

यही नही जालसाजों ने खाता नम्बर दूसरे का नाम और आधार दूसरे का फीडिंग कर किसान सम्मान निधि के पैसे का वारा न्यारा कर दिया. अधिकांश खाता नम्बरो में एक बात कामन है कि इन खातों में किसी और का मोबाइल नम्बर फ़ीड है. हमने जब कृषि विभाग से हकीकत जानने का प्रयास किया तो वहाँ एक और जालसाजी का खुलासा हुआ.

92 किसानों को सम्मान निधि देने की सूची विभाग के पास

उक्त गांव में महज 92 किसानों को सम्मान निधि देने की सूची विभाग के पास है जबकि हकीकत में 300 से अधिक लोगों के नाम से यह निधि पहुँची हैं.जालसाजों ने इस गांव के लोगों का नाम और आधार का प्रयोग तो किया लेकिन निवास दूसरे गांव का दिखा दिया है. पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि है ग्राम प्रधान और अधिकारियों की मिलीभगत से उनके नाम और खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आया और निकाल लिया गया और इसके बारे में उन्हें कोई पता भी नही है.

जबकि उनके पास न तो जमीन है और न ही वे किसान हैं इस जालसाजी का खुलासा होने पर ग्रामीण भयभीत हैं और इसकी शिकायत डीएम से की है.उप कृषि निदेशक राम दत्त बाग्ला का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जिला कृषि अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...