Akhilesh-Azam Meeting : आजम खान से मिले अखिलेश यादव, करीब डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात

130

Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और वरिष्ठ पार्टी नेता आजम खान की बुधवार रामपुर में मुलाकात हुई। इस दौरान, रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश का जोरदार स्वागत किया और “अखिलेश जिंदाबाद, आजम जिंदाबाद” के नारे लगाए। आजम खान खुद अखिलेश का स्वागत करने आए और उन्हें गले लगाया। आजम के जेल से रिहा होने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं।

Azam Khan Akhilesh Yadav: करीब डेढ़ घंटे हुई थी बातचीत

इस बहुप्रतीक्षित मुलाकात पर सभी की निगाहें टिकी है, खासकर उपचुनावों और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए। आजम खान और अखिलेश यादव के बीच यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली और दोनों अकेले बैठे। लेकिन मुलाकात का नतीजा अभी अनिश्चित है। सपा के वारिष्ठ नेता से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान पार्टी की धड़कन हैं और सपा में ही रहेंगे।

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव अकेले ही आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे, क्योंकि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह सिर्फ अखिलेश यादव से ही मिलेंगे। इसी वजह से अखिलेश ने मोहिबुल्लाह को इस मुलाकात में शामिल नहीं किया। सूत्रों की माने तो रामपुर रवाना होने से पहले अखिलेश ने मोहिबुल्लाह को बरेली में छोड़ दिया और उन्हें सड़क मार्ग से आने का निर्देश दिया।

अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीरें

मुलाकात के तुरंत बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “उस मुलाकात की कहानी के बारे में क्या कहूं? जहां सिर्फ़ भावनाएं ही खामोशी से बोल रही थीं।” अखिलेश यादव ने आजम खान (Azam Khan) के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं। एक तस्वीर में आज़म खान अखिलेश यादव को एक पेन देते हुए नजर आ रहे हैं।

Related News
1 of 651

इससे पहले हेलीकॉप्टर से अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर जौहर विश्वविद्यालय परिसर में उतरा। जहां खुद आजम खान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता उनके घर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने मीडियाकर्मियों को आजम खान के आवास के बाहर रोक दिया। जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला जौहर विश्वविद्यालय पहुंचा, सपा कार्यकर्ता उत्साह से भर गए। भीड़ लगातार नारे लगा रही थी।

आजम खान ने रखी थी ये शर्त

गौरतलब है कि आजम खान ने पहले ही तय कर लिया था कि यह मुलाकात सिर्फ उनके साथ होगी और अखिलेश यादव अपने साथ किसी और नेता को नहीं लाएंगे। उनका इसारा मोहिबुल्लाह नदवी पर। आजम खान कहा था, “मेरी पत्नी ईद पर अकेले बैठकर रोती रही, लेकिन कोई हमारा हालचाल पूछने तक नहीं आया। तो अब किसी को आने की क्या जरूरत है?” ऐसे में अखिलेश यादव की आज़म खान से अकेले में हुई मुलाकात को उनकी ज़िद पूरी होने के तौर पर देखा जा रहा था। ऐसी अटकलें थीं कि आज़म खान बसपा में शामिल हो सकते हैं। इसलिए लोग इस मुलाकात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

इससे पहले हेलीकॉप्टर से अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर जौहर विश्वविद्यालय परिसर में उतरा। जहां खुद आजम खान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता उनके घर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने मीडियाकर्मियों को आजम खान के आवास के बाहर रोक दिया। जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला जौहर विश्वविद्यालय पहुंचा, सपा कार्यकर्ता उत्साह से भर गए। भीड़ लगातार नारे लगा रही थी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...