राजस्थान में सियासी संकट के बीच 2 विधायकों की तबीयत बिगड़ी

सूर्यागढ़ होटल में एक एंबुलेंस से डॉक्टरों की टीम भेजी गई...

0 923

राजस्थान में राजनीतिक संकट गहरता ही जा रहा है. सचिन पायलट की चुनौती गहलोत के लिए अभी भी पहेली बनी हुई है. अशोक गहलोत अपने 45 साल के राजनीतिक करियर में इस वक्त की सबसे बड़ी सियासी परीक्षा से गुजर रहे हैं.

ये भी पढ़ें..सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द…

सत्ता और विपक्ष के विधायकों को अब 14 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है, जिस दिन विधानसभा के सत्र की शुरुआत होनी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बागी सचिन पायलट के समर्थक विधायक अलग-अलग होटलों में दिन गुजार रहे हैं.

चेकअप के लिए होलट पहुंचे डॉक्टर…

Rajasthan political

इस बीच गहलोत समर्थक के दो विधायकों की आज अचानक तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गया. हालांकि जानकारी होते ही उनके चेकअप के लिए डॉक्टर होटल पहुंचे.

Related News
1 of 579

बता दें कि प्रदेश के सियासी संग्राम के बीच गहलोत सरकार के समर्थक विधायकों को जयपुर के फेयरमाउंट होटल से जैसलमेर के होटलों में भेज दिया गया है. इन विधायकों को जैसलमेर के सूर्यागढ़, रंगमहल और गोरबंद होटलों में ठहराया गया है.

रविवार सुबह सूर्यागढ़ होटल में ठहराए गए दो विधायकों- गुरमीत सिंह और बाबूलाल नागर की तबीयत बिगड़ गई. दो विधायकों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही तत्काल मेडिकल टीम को अलर्ट किया गया. सूर्यागढ़ होटल में एक एंबुलेंस से डॉक्टरों की टीम भेजी गई. डॉ. रेवता राम पवार ने विधायकों की जांच की.

महज दो विधायकों के पाला बदलने का खेल…

गौरतलब है कि आगामी 14 अगस्त को विधानसभा सत्र के शुरू होने तक इन विधायकों का सियासी पर्यटन जारी रहेगा. इस बीच सरकार समर्थक इन विधायकों को सियासी ‘खरीद-फरोख्त’ से बचाने के लिए सीएम अशोक गहलोत कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. क्योंकि सरकार बचने और गिरने में महज दो विधायकों के पाला बदलने का खेल है.

ये भी पढ़ें…खिर क्यों विधायकों को रेगिस्तान में ले गए CM गहलोत? वजह आई सामने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर