उदयपुर हत्याकांड में चौकाने वाला खुलासा, 30 लोगों को पाकिस्तान लेकर गया था गौस मोहम्मद

0 96

उदयपुर कन्हैया लाल की जघन्य हत्या की जांच कर रही एसआईटी टीम को पड़ताल के दौरान कई चौंका देने वाले तथ्यों के बारे में पता चल रहा है. जानकर सूत्रों के मुताबिक साल 2014 में एक हत्यारा गौस मुहम्मद पाकिस्तान के दौरे पर एक तीस लोगों का दल लेकर गया था. ये दल दावत-ए- इस्लामिक के एक जलसे में शामिल हुआ था. इस दौरान चालीस दिन तक गौस और अन्य लोग पाकिस्तान के कई इस्लामिक और धार्मिक संगठनों के लोगों से मिले थे. मुहम्मद गौस ने ही रियाज अत्तारी को ट्रेंड किया था. इस तीस लोगों के दल में उदयपुर के तीन लोग शामिल थे.

मिले कई चौंकाने वाले सबूत

एसआईटी के रडार पर अब इस दल के अन्य लोग भी शामिल हैं और एसआईटी अपनी जांच का दायरा बढ़ाकर इन लोगों पर भी शिकंजा कसने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक एसआईटी को गिरफ्तार रियाज अत्तारी और मुहम्मद गौस के मोबाइल और ठिकानों से कई चौंका देने वाले वीडियो और सबूत मिले हैं. एक ऐसा वीडियो भी मिला है जिसमें रियाज धारदार चाकू पर खुद धार कर रहा है. इस वीडियो में भी वो चाकू दिखाकर आपत्तिजनक भाषा जैसे सर कलम करने के लिए बेताब हूं जैसे वाक्य बोल रहा है. ये चाकू खुद रियाज ने बनाया था क्योंकि वो खुद फेब्रिकेटर का काम करता था.

रियाज ने किया था कुछ बड़ा करने का वादा

Related News
1 of 1,757

जांच के दौरान ये भी पता चला है कि रियाज ज्यादा खतरनाक है और उसमे हमेशा गुस्सा भरा रहता है. उसने अपने और गौस के पाकिस्तान में बैठे आकाओं की लताड़ के बाद कुछ अलग करने की साजिश रची. इन दोनों की पाकिस्तान में लगातार बात होती रहती थी और आखिरी बातचीत में पाकिस्तान में बैठे लोगों ने इन दोनों को लताड़ लगाई कि तुम लोग कुछ करते नहीं हो. इस पर रियाज अत्तारी ने वादा किया कि वो जल्दी ही कुछ करके उन्हें दिखाएंगे. अपने आकाओं का विश्वास जीतने के लिए रियाज और गौस ने कन्हैया लाल का सर कलम करने का वीडियो का फैसला किया मतलब दो फायदे एक तो आका खुश दूसरा दहशत का माहौल बनेगा. इन दोनों ने जो चाकू इस्तेमाल किए थे वो खून से सने चाकू एसआईटी को मिल चुके हैं.

पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...