पुरानी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की अब खैर नहीं, सड़कों पर दिखीं तो होंगी जब्त, जानें वजह

0 135

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अब 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी गाड़ियों के खिलाफ 1 फ़रवरी से अभियान चलेगा. अगर पेट्रोल और डीजल की पुरानी गाड़ियां सड़कों पर नजर आईं तो उन्हें जब्त किया जाएगा. शासन की सख्ती के बाद से गौतमबुद्ध नगर ARTO ने अब यह कदम उठाया और जब्तीकरण के लिए परिवहन विभाग ने 6 टीमें बनाई हैं. बता दें कि 1 फरवरी 2022 को परिवहन विभाग की तरफ से पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें..IND Vs NZ : लखनऊ में रविवार को होगा T20 मैच, इकाना स्टेडियम जानें से पहले पढ़ ले ये जरुरी नियम

ARTO प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने अवधि पूर्ण हो चुके 1 लाख 19 हजार वाहनों को नोटिस भेजा है, जिसमें 23 सरकारी गाड़ियां भी शामिल हैं जो नियमों की अनदेखी कर रही हैं. इनमें DM कार्यालय, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, जिला न्यायालय, कमिश्नर ट्रेड टैक्स, फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट और सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर कार्यालय की गाड़ियां भी शामिल है.

इन नंबरों की गाड़ियां होंगी जब्त

Related News
1 of 1,792

गौरतलब है कि पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्क्रैप पॉलिसी घोषित की गई थी. लेकिन इस पॉलिसी के प्रति दिलचस्पी ना दिखाने के बाद यह निर्णय परिवहन विभाग की तरफ से लिया गया है. इसके तहत गौतमबुद्ध नगर में यूपी 16 से यूपी 16 जेड से शुरू होने वाले नंबर इन 15 साल पुराने वाहनों की श्रेणी में आते हैं.

ARTO प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि 1 लाख 19 हजार वाहनों को दो महीने पहले नोटिस भेजा गया है. उन्हें स्क्रैप पालिसी के तहत छूट या परिवहन विभाग की तरफ से एनओसी लेकर दूसरे जिले में वाहन ले जाने की अनुमति है. लेकिन इस पॉलिसी में दिलचस्पी वजह से अब जब्तीकरण की विशेष अभियान 1 फ़रवरी से चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...