जानिए यूपी के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम! इस तरह घर बैठे चेक करें रेट

IOCL ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। तेल कंपिनयों ने ढाई महीने से पेट्रोल-डीजल के कीमतों में कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है।

0 282

IOCL ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। तेल कंपिनयों ने ढाई महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है। बता दें भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम 4 नवंबर 2021 से ही स्थिर बने हुए है। IOCL जानकारी के अनुसार आज 11 जनवरी 2022 में राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी में डीजल की कीमतों में कोई उल्ट फेर नही हुआ है।

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स:

दिल्ली:

पेट्रोल – 95।41 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 86।67 रुपए प्रति लीटर

नोएडा:

पेट्रोल-95।51 रुपए प्रति लीटर
डीजल-87।01 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ:

पेट्रोल- 95।28 रुपए प्रति लीटर
डीजल- 86।80 रुपए प्रति लीटर

कानपुर:

पेट्रोल- 94।95  रुपए प्रति लीटर
डीजल- 86।48 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता:

पेट्रोल- 104।67 प्रति रुपए लीटर
डीजल- 89।79 प्रति रुपए लीटर

मुंबई:

Related News
1 of 835

पेट्रोल- 109।98 रुपए प्रति लीटर
डीजल- 94।14 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई:

पेट्रोल- 101।40 रुपए प्रति लीटर
डीजल- 91।43 रुपए प्रति लीटर

सभी शहरों में क्यों होते हैं रेट अलग?

सभी शहरों में पट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग होने की वजह TAX है। क्योंकि हर जगह की राज्य सरकार शहरों में लगे हुए पेट्रोल पंप से अलग अलग रेट से टैक्स वसूलते हैं। सभी जगहों पर नगर निगम के आधार पर टैक्स भी लगाए जाते हैं। सभी शहर के हिसाब से अलग अलग टैक्स होते हैं, जिसको लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है।

SMS रोजाना पेट्रोल-डीजल के नए दाम चेक:

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना बदलाव किया जाता है और नए रेट सुबह 6 बजे जारी कर दिए जाते हैं।

आप अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का दाम SMS के जरिए अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं।

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर इस 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर इस 9223112222 नंबर पर भेजकर आसानी से घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तो वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर इस 9223112222  नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के रेट जान सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...