Eid Ul-Fitr 2023: अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों पर उमड़े रोजेदार, कल मनाई जाएगी ईद

0 156

माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे के बीच शहर की सभी मस्जिदों में अदा की जाएगी। मस्जिदों में अलविदाई खुतबा होगा। नमाज अदा करने के बाद खुसूसी दुआ मांगी जाएगी। इस दौरान मस्जिदों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मस्जिद कमेटियों की ओर से दरी, चटाई, शामियाना, पानी आदि के इंतजाम किए गए हैं।

आज 29 वें रोजे में रोजेदार इफ्तार के बाद ईद के चांद का दीदार करेंगे और इसके बाद कल ईद-उल-फितर (Eid Ul-Fitr 2023:) मनाई जाएगी। ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म का खास और बड़ा त्योहार माना जाता है। ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही बाजारों में भी रौनक बढ़ जाती है और घर पर भी जोरशोर से त्यारियां शुरू कर दी जाती हैं।

ये भी पढ़ें..Corona Update: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच मॉल-मल्टीप्लेक्स को लेकर नई गाइडलाइन जारी

ईद के दिन लोग नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिद जाते हैं, नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से चैन व अमन की दुआ करते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जाती है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां मौजूद मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी जाएगी।

Related News
1 of 1,031

दिल्ली (Delhi) में जामा मस्जिद,निजामुद्दीन दरगाह, फतेहपुरी मस्जिद, जामिया मिल्लिया इस्लामिया मस्जिद और मस्जिद बाबुल इल्म जैसे कई मस्जिद, दरगाह और ईदगाह हैं, जहां सालों से ईद की नमाज अदा की जा रही है। इन खास जगहों पर आप ईद की नमाज अदा कर सकते हैं। दिल्ली में मौजूद खास मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज के लिए वक्त भी दे दी गई है। जानते हैं कल शनिवार को ईद के मौके पर दिल्ली में कहां और कितने बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...