प्रदेश में लॉकडाउन में और ढील देने का ऐलान, शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें…

बिहार में 16 से 22 जून तक छूट देने का फैसला

0 115

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने कोरोना संक्रमण में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए लॉकडाउन में और ढील देने की ऐलान किया है. अब दुकानें और अन्‍य व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे.

इसके अलावा सरकार कार्यालयों को भी शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है. प्रतिबंधों में यह छूट एक सप्‍ताह के लिए दी गई है. हालांकि रात्रि कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.’

ये भी पढ़ें…बॉयफ्रेंड बना हैवान, गर्लफ्रेंड को जानवरों की तरह पीटा, पार की दरिंदगी की सारी हदें…

बिहार में 16 से 22 जून तक छूट देने का फैसला

दरअसल मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई. इसके बाद प्रतिबंधों में 16 जून से 22 जून तक कुछ और छूट देने का फैसला लिया गया.

बता दें कि बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 13 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9505 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717539 हो गयी है.

Related News
1 of 1,031

प्रदेश में 324 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में सोमवार को संक्रमण के जो 324 नए मामले सामने आए हैं, उनमें मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 52 मामले सामने आए हैं. यही नहीं, राज्य में अब तक 703262 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा इस समय 4771 मरीज उपचाराधीन हैं और ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...