पैर से सबसे लंबी पेंटिंग बनाकर इस युवती ने बनाया विश्व- रिकॉर्ड

हैदराबाद– हाथों से बनी पेंटिंग्स आपने खूब देखी होंगी, लेकिन हैदराबाद की एक लड़की ने पैरों से दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग तैयार की है। 18 साल की जाह्नवी मागंती को उम्मीद है कि उनके इस कारनामे को गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में जगह मिलेगी। जाह्नवी ने अपने पैरों से ही 140 वर्ग मीटर की पेटिंग तैयार की है।

गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की कोशिश के तहत हैदराबाद की एक लड़की जाह्वावी मगांती (18) ने अपने पैर से 140 वर्गमीटर क्षेत्र पर पेंटिंग की है। जाह्वावी का दावा है कि उसने पैर से सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है। जाह्वावी ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ वार्विक की छात्रा हैं और उन्होंने वर्तमान 100 वर्गमीटर पेंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा है। जाह्वावी एक कलाकार होने के साथ-साथ नृत्यांगना, शास्त्रीय गायिका और राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं। उनमें नृत्य करते-करते पेंटिंग करने की विशेष प्रतिभा भी है। हाल ही में उन्होंने नृत्य करते-करते अपने पैर से कमल का फूल और मोर के पंखों की पेंटिंग बनाई थी।

Comments (0)
Add Comment