यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, दो की मौत

मथुरा – जान लेवा बनाता जा रहा यमुना एक्सप्रेस वे पर एक फिर भीषण हादसा हो गया।यां तेज रफ्तार इनोवा कार पीछे से कैंटर में जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे थे। तभी थाना बलदेव के के पास अचानक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर कैंटर में जा टकराई।

 

जानकारी के मुताबिक मामला थाना बल्देव क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे का है। जहां माइल स्टोन संख्या 148 पर नोएडा से आगरा जा रही इनोवा कार कैंटर में जा टकराई। गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि कैंटर से टकराने के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक आगरा के जूता व्यापारी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, चालक घटना के बाद कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया

 

Comments (0)
Add Comment