विश्व चैंपियन मैरी कॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर…

टोक्यो ओलंपिक में 29 जुलाई को स्टार विश्व चैंपियन मैरी कॉम बाहर हो गई जबकि स्टार शटलर पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबला 21-15, 21-13 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

12वें नंबर की खिलाड़ी ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही. ​भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें..सड़क हादसे में नेशनल रायफल शूटर की मौत, महिला खिलाड़ी की हालत नाजुक…

हालांकि बॉक्सिंग में भारतीय फैंस को जरूर निराशा हाथ लगी, जहां छह बार की विश्व चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया से 2 -3 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं.

वहीं भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ पूल ए मैच 3-1 से अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय टीम पूल में दूसरे स्थान पर रही. बात अगर तीरंदाजी की करें, तो पुरुष वर्ग में अतनु दास ने साउथ कोरिया के दिग्गज खिलाड़ी ओह जिन-हयेक को शूटऑफ में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Tokyo OlympicTokyo Olympics 2020Tokyo Olympics 2021टोक्यो ओलंपिकटोक्यो ओलंपिक बॉक्सिंगभारतीय मुक्केबाजमैरी कॉम बाहरविश्व चैंपियन मैरी कॉम बाहर
Comments (0)
Add Comment