ये विकेटकीपर न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाएगा दम, ऋषभ पंत को कर सकता है प्लेइंग XI से बाहर!

टी-20 वर्ल्ड कप के समाप्त होते ही भारतीय टीम 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने वली है।

टी-20 वर्ल्ड कप के समाप्त होते ही भारतीय टीम 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे।वही  खेले जाने वाले घरेलू सीरीज में टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

पंत की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका:

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस सीरीज में विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम में मौका दिया गया है। इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। वही भरत ने इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया तो वो आने वाले समय में ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किये जा सकते है।

ये खिलाड़ी भी होंगे टीम में शामिल:

भरत आईपीएल में विराट की ही कप्तानी वाली आरसीबी के लिए खेलते हैं। वही भारतीय टीम में केएस भरत के अलावा कई खिलाड़ी हैं जो पहली बार टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। युवा गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा, श्रेयस अय्यर भी हैं और जयंत यादव को एक बार फिर से टीम में जगह दिया गया। वही शुभमन गिल कि भी एक बार फिर से टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ajinkya rahaneIND vs NZindia vs new zealandKS BharatSrikar Bharatteam indiateam india squad for NZ seriesTeam India test squadvirat kohli
Comments (0)
Add Comment