गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ चला विराट कोहली का बल्ला, फॉर्म में लौटते ही बताया अपना अगला टारगेट

विराट कोहली का आईपीएल के 15वें सीजन में प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा।

विराट कोहली का आईपीएल के 15वें सीजन में प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा। लेकिन गुरुवार को कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 54 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं उनकी विराट पारी के दम पर बैंगलोर ने गुजरात को आठ विकेट से रौंदकर प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बता दें कि विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

टी20 वर्ल्‍ड कप जीताना चाहता हूं- विराट कोहली

वहीं गुजरात के खिलाफं मैच से पहले कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत करते हुए कहा था कि, ‘मुझे पता है कि जब रन बनना शुरू होंगे तो मोटिवेट हो जाऊंगा। मैं भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्‍ड कप जीतना चाहता हूं और यही मेरा मोटिवेशन है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे संतुलन बरकरार रखते हुए आगे बढ़ना होगा। कुछ आराम करूंगा और खुद को तरोताजा करूंगा। सिर्फ मेन टारगेट मेरा भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्‍ड कप जिताना है और मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।’

रवि शास्‍त्री सहित कई विशेषज्ञों ने पहले भी कहा कि कोहली काफी थक चुके हैं और उन्‍हें खुद को तरोताजा रखने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए। इस पर कोहली ने कहा कि, ‘कई लोग ने ऐसा नहीं कहा, सिर्फ एक व्‍यक्ति हैं रवि भाई, जिन्‍होंने ऐसा कहा क्‍योंकि उन्‍होंने पिछले 6-7 सालों में मुझे करीब से जाना है।  उनको मेरी वास्तिवक स्थिति पता हैं। उन्होंने कहा पिछले सात साल कप्‍तानी और करीब 10 से 11 साल तक नॉन स्‍टॉप क्रिकेट खेलने से दबाव मुझ पर पड़ा।’

कोहली के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड:

बता दें कि कोहली ने 2016 के आईपीएल में 973 रन बनाए थे, जो एक सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्‍होंने 2016 में ही चार शतक जमाए थे, जिसको किसी भी बल्लेबाज ने नहीं तोड़ पाया है।  कोहली ने कहा, ‘मुझे पता है जब रन बनना शुरू होंगे तो मोटिवेट हो जाऊंगा। ‘मैं भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्‍ड कप जीतना चाहता हूं और यही मेरा मोटिवेशन है।’

 

 

भी पढ़ें..सलमान खान को धोखा दे इस इंसान से सोनाक्षी ने कर ली सगाई, शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा की बेटी लंबे अरसे के बाद आई घर, प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

asia cupcricket newsindia cricket teamIPL 2022MS Dhoniravi shastriRoyal Challengers Bangaloresports newst20 world cupvirat kohlivirat kohli careerVirat Kohli Newsvirat kohli poor formVirat Kohli RCBvirat kohli record
Comments (0)
Add Comment