हमीरपुर उपचुनावः…और BJP के युवराज सिंह के सिर सजा जीत का ताज

हमीरपुर– सदर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के युवराज सिंह ने 17 हजार से अधिक मतों से सपा को करारी शिकस्त दी है। बसपा के नौशाद अली तीसरे और कांग्रेस पहले की तरह फिर से चौथे नंबर पर रही।

कुल 34 चरणों की मतगणना हुई जिसमें भाजपा ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। नतीजे आते ही भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई। मतगणना स्थल सुमेरपुर गल्ला मण्डी के बाहर आतिशबाजी शुरू हो गई। इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी नौशाद अली तीसरे और कांग्रेस के हरदीपक निषाद चौथे स्थान पर रहे। प्रमुख दलों के अलावा अन्य सभी 5 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई।

भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह ने कुल 74 हजार 168 मत हासिल किए। सपा के डॉ.मनोज कुमार प्रजापति को  कुल 56 हजार 397 वोट मिले। बसपा के नौशाद अली 28 हजार 749 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस उम्मीदवार हरदीपक निषाद को 16 हजार 83 वोट मिले।

victory for Yuvraj Singh
Comments (0)
Add Comment